1.कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की अवधारणा को समझाइए?
- भावनाओं से रोबोट बनाना
- मानव बुद्धि की नकल करने वाली मशीनें
- प्राकृतिक मानवीय क्षमताओं को बढ़ाना
- प्रोग्रामिंग भाषा
19.हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में क्या अंतर है ?
- हार्डवेयर भौतिक है, और सॉफ्टवेयर निर्देशों का एक सेट है ?
- हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर एक जैसे हैं ?
- हार्डवेयर एक एप्लीकेशन है, सॉफ्टवेयर भौतिक है ?
- प्रोग्रामिंग भाषा ?
2. Alt + Tab’ कीबोर्ड शॉर्टकट का उद्देश्य क्या है ?
- ब्राउज़र में एक नया टैब खोलें
- खुले अनुप्रयोगों के बीच स्विच करें |
- डेटा को एक स्प्रेडशीट में सारणीबद्ध करें
- टेक्स्ट को दाईं ओर संरेखित करें
3.इंटरनेट पर ईमेल भेजने के लिए डिफ़ॉल्ट प्रोटोकॉल क्या है ?
- FTP
- SMTP
- HTTP
- DHCP
4.कीबोर्ड पर ‘बैकस्पेस’ कुंजी का क्या कार्य है ?
- कर्सर को आरंभ में ले जाएं |
- किसी आइटम को स्थायी रूप से हटाएं |
- कर्सर को एक स्थान आगे ले जाएँ |
- कर्सर के बायीं ओर का अक्षर हटायें |
5.Ctrl + Z’ कीबोर्ड शॉर्टकट का क्या कार्य है?
- Save – सेव
- Print – प्रिंट करें
- Undo – अनडू
- Copy – कॉपी
6.कंप्यूटिंग में, GUI का क्या अर्थ है?
- जनरल यूजर इंटरफ़ेस
- ग्राफिकल यूज़र इंटरफ़ेस
- गेटवे यूजर इंटरफ़ेस
- जनरल यूनिट इंटरफ़ेस
7.स्क्रीन पर कर्सर को घुमाने के लिए किस इनपुट डिवाइस का उपयोग किया जाता है ?
- Keyboard – कीबोर्ड
- Mouse – माउस
- Scanner – स्कैनर
- Printer – प्रिंटर
8.भारत में कंप्यूटर का प्रथम बार प्रयोग कहाँ किया गया था?
- प्रधान डाकघर, बेंगलुरु
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
- प्रधान डाकघर, नई दिल्ली
- भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता
9.डीवीडी (DVD) का उदहारण है ?
- आउटपुट डिवाइस
- हार्ड डिस्क
- ऑप्टिकल डिस्क
- ऑब्जेक्ट डिस्क
10.जब हम MS Word खोलते हैं, तो डिफॉल्ट फॉन्ट स्टाइल क्या होता है?
- (1) एरियल (Arial)
- (2) कैलीबरी (Calibri)
- (3) टाइम्स न्यू रोमन (Times New Roman)
- (4) प्रीति (Pretty)
11.कंप्यूटर निम्न में से कौन सी भाषा समझता है?
- कंप्यूटर केवल बेसिक को समझता है ?
- बाइनरी लैंग्वेज
- असेंबली लैंग्वेज
- C लैंग्वेज
12.कंप्यूटर में डेटा की सबसे छोटी इकाई होती हैं?
- बाइट (Byte)
- निबल (Nibble)
- बिट (Bit)
- केबी (KB)
13.जहाँ एक पंक्ति (row) और स्तम्भ (column) मिलते हैं, कहलाते हैं?
- (1) एक सेल
- (2) एक बॉक्स
- (3) एक ब्लॉक
- (4) उपरोक्त में से कोई नहीं
14.पूरे Row को छिपाने की शॉर्टकट कुंजी (key) क्या है?
- Ctrl+Shift+(
- Ctrl + 9
- Ctrl + H
- Ctrl + –
15.किसी भी कंप्यूटर सिस्टम का दिमाग होता है ?
- (a) CU
- (b) ALU
- (c) Memory
- (d) CPU
16.इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में पुस्तकों को क्या कहा जाता है?
- (a) i-books
- (b) e-books
- (c) e-library
- (d) e-learning
17.कौन सा “ईमेल क्लाइंट” नहीं है?
- (a) गूगल
- (b) याहू
- (c) जीमेल
- (d) रेडिफ
20.हार्डवेयर निर्देशों का एक समूह है ?
- (a) डेटा
- (b) प्रोग्राम
- (c) डेटाबेस
- (d) नेटवर्क
21.कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है?
- (a) जेम्स गोस्लिंग
- (b) डेनिस रिची
- (c) चार्ल्स बैबेज
- (d) इनमें से कोई नहीं
22.एक प्रकार का सॉफ्टवेयर जिसका प्रयोग प्रयोक्ता (user) की सहायता के लिए होता है?
- (a) सिस्टम सॉफ्टवेयर
- (b) फर्मवेयर
- (c) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
- (d) ऊप्पर के सभी
23 Wi-Fi की फुल फॉर्म क्या होती है?
- (a) वायरलैस फिडे
- (b) वायर फिडेलिटी
- (c) वायरलैस फीचर्स
- (d) वायरलैस फिडेलिटी
24.एक प्रकार के सॉफ्टवेयर जिनका उपयोग निःशुल्क किया जा सकता है
- (a) ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर
- (b) ऑफ सोर्स सॉफ्टवेयर
- (c) स्मार्टवेयर
- (d) नागवेयर
25. M-commerce क्या है?
- (a) मशीन कॉमर्स
- (b) मोबाइल कॉमर्स
- (c) मनी कॉमर्स
- (d) मार्केटिंग कॉमर्स
26. ऑपरेटिंग सिस्टम किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?
- (a) ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर
- (b) एप्पलीकेशन सॉफ्टवेयर
- (c) सिस्टम सॉफ्टवेयर
- (d) ऊप्पर के सभी
27. पूरी तरह से परस्पर जुड़ें नेटवर्क टोपोलॉजी का वैकल्पिक नाम है?
- (a) मेश (Mesh)
- (b) स्टार (Star)
- (c) ट्री (Tree)
- (d) रिंग (Ring)
28. निम्नलिखित में से व्हाट्सएप किसका उदाहरण है?
- (a) सिस्टम सॉफ्टवेयर
- (b) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
- (c) ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर
- (d) 2&3 दोनों
29..निम्नलिखित में से कौन इनपुट डिवाइस का उदाहरण है?
- (a) कीबोर्ड
- (b) माउस
(c) स्कैनर - (d) उप्पर के सभी
30. मेमोरी में kb का पूरा नाम?
- (a) Kilobit
- (b) Kilobyte
- (c) Knowbit
- (d) Kneebyte
31. निम्न में से कौन वोलेटाइल मेमोरी का उदाहरण है?
- (a) रैम
- (b) रोम
- (c) प्राइमरी
- (d) सेकेंडरी
32 लॉगइन नेम तथा पासवर्ड के सत्यापन की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
- (a) आईडेंटिफिकेशन
- (b) ऑथेंटिकेशन
- (c) एक्सेसिबिलिटी
- (d) लॉगइन
33.जब हम MS Word खोलते हैं, तो डिफॉल्ट फॉन्ट स्टाइल क्या होता है?
- (1) एरियल (Arial)
- (2) कैलीबरी (Calibri)
- (3) टाइम्स न्यू रोमन (Times New Roman)
- (4) प्रीति (Preeti)
34.MS word में पेज को scroll करने के लिए कोनसी key काम में ली जा सकती है?
- A. Page Up / Page Down
- B. Ctrl Key / Alt Key
- C. End / Home Key
- D. कोई नहीं
35.MS WORD में डॉक्यूमेंट कितना जूम कर सकते है?
- A. 10-100%
- B. 10-300%
- C. 10-500%
- D. 10-700%
36.documents से जुडी जानकारियों जानकारियों कहा दिखाई जाती है ?
- A. Title Bar
- B. Status Bar
- C. Ruler Bar
- D. Scroll Bar
37.MS WORD में कितनी Scroll bar होती है ?
- A. 1
- B. 2
- C. 3
- D. 4
38.MS WORD में कितनी ruler bar होती है?
- A. 1
- B. 2
- C. 3
- D. 4
39.MS WORD में बनाये गए documents का नाम कहा दिखाई देता है ?
- A. Name Bar
- B. Title Bar
- C. Address Bar
- D. Document Bar
40.ऑफिस या स्कूल में लेटर, एप्लीकेशन इत्यादि को लिखने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
- A. Notepad
- B. MS Excel
- C. MS Word
- D. MS Paint
41.MS OFFICE किसके द्वारा बनाया गया है?
- A. Microsoft
- B. Google
- C. Amazon
- D. Tata
42.MS Excel में go to के लिए शॉर्टकट है?
- (a) F5 (b) F6
- (c) F7 (d) F8
43.Word warp का क्या अर्थ है?
- (A) शब्दों के बीच स्पेस रखना
- (B) शब्दों को दांये मार्जिन से सीधा करता
- (C) टेक्स्ट का स्वत: अगली लाइन में पहुचना
- (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
44.Cut, Copy, तथा Paste की क्रमश: Short Cut key क्या है ?
- (A) Ctrl+X, Ctrl+C, Ctrl+V
- (B) Ctrl+X, Ctrl+L, Shift+C
- (C) Ctrl+X, Alt+L, Ctrl+C
- (D) Alt+X, Alt+C, Alt+V
45.जब कोई यूजर…….पर माउस ले जाता है तो वह हैण्ड के आकार का हो जाता है
- (A) Hyperlink
- (B) Book Mark
- (C) Cross Reference
- (D) Drop cap
46.Insertion point को डॉक्यूमेंट के स्टार्टिंग में लाने के लिए कौन सी key का प्रयोग किया जाता है?
- (A) Ctrl+P
- (B) Ctrl+Home
- (C) Ctrl+M
- (D) Ctrl+V
47.किसी पैराग्राफ की लाइनों के बीच के स्पेस को बढाने के लिए किस कमांड का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) इंडेंट (B) अलाइनमेंट
- (C) लाइन स्पेस (D) इनमे से कोई नहीं
48.View Menu में split option का क्या कार्य है |
- (A) नयी विंडो खोलना
- (B) सभी विंडो को अरेन्ज करना
- (C) विंडो बंद करना
- (D) एक विंडो को दो भागो में बांटना
49.डॉक्यूमेंट को डिज़ाइन करने के लिए…..विभिन्न प्रकार के विकल्प प्रदान करते है |
- (A) MS Excel
- (B) MS Power point
- (C) MS Word
- (D) MS Access
50.MS Word में Translate option किस Tab में उपलब्ध होता है|
- (A) View
- (B) Review
- (C) Insert
- (D) References
51.Ms Word में एक नया पैराग्राफ शुरू करने के लिए कौन सी कुंजी दबानी चाहिए?
- Enter Key
- Down Cursor Key
- Shift +Enter
- Ctrl + Enter
52.टेक्स्ट डॉक्यूमेंट को बनाने, एडिट, फॉर्मेट, स्टोर, रिट्रीव और प्रिंट करने के लिए कुल शब्द मिलाकर एक शब्द कौन सा है?
- [A] वर्ड प्रोसेसिंग
- [B] स्प्रेडशीट डिजाइन
- [C] वेब डिजाइन
- [D] डाटाबेस मैनेजमेंट
53.फाइल को अक्सर क्या कहते है 一
- [A] डिवाइस
- [B] डॉक्यूमेंटेशन
- [C] विजर्ड
- [D] डॉक्यूमेंट
54.काउन्ट करने का सही फॉर्मूला हैं।
a) $Count ()
b) =Count ()
c) #Count ()
d) @Count ()
55.वर्कशीट में कौन-से फॉर्मूले लगे हैं इसे देखने की शॉर्टकट की हैं।
a) Ctrl + ~
b) Ctrl + ;
c) Ctrl + .
d) Ctrl + 5
56.नयी स्लाइड के लिए शार्टकट की (Key) क्या है?
[A] Ctrl + S
[B] Ctrl + O
[C] Ctrl + N
[D] Ctrl + R
57.किसी वर्ड के नीचे लाल लाइन क्या दर्शाता है?
[A] स्पेलिंग में गलती
[B] ग्रामर में गलती
[C] एड्रेस ब्लाक
[D] इनमे से कोई नही
58.माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में कौन फंक्शन लॉजिक के रूप में पारित मानो में से सबसे बड़े मान को लौटाती है?
[A] HIGHEST
[B] MORE
[C] HIGH
[D] MAX
59.एक्सेल (Excel) वह प्रोग्राम है जिसका प्रयोग ____ तैयार करने के लिए किया जाता है?
[A] डाटाबेस
[B] टेक्स्ट डॉक्यूमेंट
[C] स्प्रेडशीट
[D] स्लाइड प्रेजेंटेशन
60.निम्मलिखित में से कौन एक्सेल में सेल (cell) का पहचान करता है?
[A] फार्मूला [B] नाम
[C] लेबल
[D] एड्रेस (Address)
61.वर्ड में किसी शब्द पर कितने बार क्लिक किया जाए तो वह सलेक्ट हो जाता है?
[A] एक बार [B] दो बार
[C] तीन बार [D] इनमे से कोई नही
62.वर्ड में अपने पिछले एक्शन को रिवर्स करने के लिए किस कमांड का प्रयोग किया जाता है?
- [A] कट कमांड [B] अनडू (Undo) कमांड
- [C] रीडू (Redo) कमांड [D] इनमे से कोई नही
63.टेक्स्ट में आपकी पोजीशन (Position) कौन दिखाता है ?
- [A] ब्लिंकर [B] कर्सर
- [C] कॉजर [D] पॉइंटर
64.इनमें से कौनसा फॉण्ट स्टाइल एमएस वर्ड में नहीं हैं।
a) सबस्क्रिप्ट (Superscript) b) बोल्ड (Bold)
c) रेगुलर (Regular) d) इटेलिक्स (Italic)
65.इसका उपयोग करके हम टेक्स्ट में मूव कर सकते हैं।
a) माउस ( Mouse )
b) सीपीयू ( CPU )
c) की-बोर्ड ( Keyboard )
d) A और B दोनों ( Both A or B )
66.बायी तरफ के किसी अकेले केरेक्टर को मिटाने के लिए आप ————— प्रेस कर सकते हैं।
a) डिलीट (Delete)
b) बैकस्पेस (Backspace)
c) एंटर (Enter)
d) स्पेस बार (Space-bar)
67.डॉक्यूमेंट में चिन्हित की हुई निश्चित लोकेशन पर पहुँचने के लिए इसका उपयोग होता हैं।
a) इंडेक्स (Index)
b) हाइपरलिंक ( Hyperlink )
c) बुकमार्क ( Bookmark )
d) टेबल (Table)
68.निम्नलिखित में से कौन सा एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर हैं।
a) डॉस (DOS)
b) विंडोस (Windows)
c) एमएस वर्ड (MS Word)
d) लिनक्स (Linux)
69.निम्नलिखित में से कौनसा फॉण्ट का स्टाइल नहीं हैं।
a) बोल्ड (Bold) b) इटैलिक (Italic)
c) रेगुलर (Regular) d) सुपरस्क्रिप्ट (Superscript)
70.प्रिंट प्रिव्यू (Preview) क्या अर्थ है ?
[A] डॉक्यूमेंट को कलर करना
[B] डॉक्यूमेंट को सेव करना
[C] डॉक्यूमेंट को डिलीट करना
[D] प्रिंट होने पर डॉक्यूमेंट कैसा दिखेगा
71. CRAY क्या है?
- Super Computer
- Second
- Main
- [D] इनमे से कोई नही |
72.माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में डॉक्यूमेंट का नाम कहाँ पर शो (show) होता है ?
[A] मेनू और टास्क बार में
[B] फारमैटिंग टूलबार में
[C] टाइटल बार में
[D] स्टैंडर्ड टूलबार में
73.फोटोशॉप में इमेज को ज़ूम आउट करने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट कीज़ होती हैं
ए) Ctrl + – B) Ctrl + N
C) Ctrl + + D) Alt + +
74.फोटोशॉप में इमेज को स्क्रीन पर फिट करने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट कीज़ होती हैं |
ए) Ctrl + –
B) Ctrl + N
C) Ctrl + 0
D) Alt + +
75.फोटोशॉप में ग्रिड लाइन शो और हाईड करने की कीबोर्ड शॉर्टकट कुंजी हैं |
ए) Ctrl + –
B) Ctrl + “
C) Ctrl + 0
D) Ctrl + Shift + “
76.फोटोशॉप में RGB कलर को CMYK में बदलने की कीबोर्ड शॉर्टकट कुंजियाँ हैं |
ए) Ctrl + Shift + Y
B) Ctrl + Alt + Z
C) Ctrl + Z
D) Ctrl + Y
77.फोटोशॉप में रूलर को हाईड और शो करने की कीबोर्ड शॉर्टकट कुंजियाँ हैं |
ए) Ctrl + T B) Ctrl + R
C) Ctrl + Z D) Ctrl + Y
78.फोटोशॉप में फॉरग्राउंड कलर पेज पर लेने की कीबोर्ड शॉर्टकट कुंजी हैं |
ए) ऑल्ट + डिलीट
बी) Ctrl + Shift + S
C) Ctrl + W
D) Ctrl + डिलीट
79.फोटोशॉप में टेक्स्ट का साइज बढ़ता है या फिर कीबोर्ड शॉर्टकट कुंजियाँ होती हैं |
A) टैब बटन
B) F6
C) Ctrl + Shift + > या <
D) F9
80.फोटोशॉप में इमेज को नए पेज पर बड़ा – छोटा करने की कीबोर्ड शॉर्टकट कुंजी हैं |
ए) Ctrl + T B) Ctrl + R
C) Ctrl + S D) Ctrl + Y
81.फोटोशॉप में कीबोर्ड शॉर्टकट कीज़ को रीसेलेक्ट करने की सुविधा है |
ए) Ctrl + A
B) Ctrl + Shift + D
C) Ctrl + S
D) Ctrl + D
82.फोटोशॉप में न्यू लेयर बनाने की कीबोर्ड शॉर्टकट कुंजी हैं |
ए) Ctrl + Shift + X
B) Ctrl + Shift + N
C) Ctrl + Shift + I
D) इनमें से कोई नहीं
83.फोटोशॉप में डुप्लीकेट लेयर बनाने की कुंजीपटल शॉर्टकट कुंजी हैं |
ए) Ctrl + Shift + X
B) Ctrl + Shift + N
C) Ctrl + J
D) इनमें से कोई नहीं
84.फोटोशॉप में लेवल कलर लेने की कीबोर्ड शॉर्टकट कुंजियाँ हैं |
ए) Ctrl + Shift + X
B) Ctrl + Shift + N
C) Ctrl + J
D) Ctrl + L
85.फोटोशॉप में कलर बैलेंस लेने की कीबोर्ड शॉर्टकट कुंजियाँ हैं |
ए) Ctrl + B , B) Ctrl + M
C) Alt + L , D) Ctrl + Shift + U
86.फोटोशॉप में इमेज को बंद करने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट कुंजी होती हैं |
ए) Ctrl + S B) Ctrl + Shift + S
C) Ctrl + W D) इनमें से कोई नहीं
87.कंप्यूटर के संबंध में “BIOS” शब्द का क्या अर्थ है?
Basic Input Output System
88.कम्प्यूटरों में उपयोग होने वाली आई. सी. चिप किससे बनी होती हैं?
सिलिकॉन
89. कंप्यूटर स्क्रीन को चारो तरफ घुमाने के लिए |
Ctrl + Alt + Arrow
90. Desktop के सभी आइकॉन को एक साथ बड़ा करने के लिए किस बटन का यूज़ करते है ?
91. File मैनेजर खोलने के लिए शॉर्टकट key की क्या है ?
92. बिना में के फोल्डर बनाने के कोड कौन सा है ?
93. Desktop पर imogi लाने के लिए शॉर्टकट key
94. डेस्कटॉप के सभी आइकॉन को छोटा , बड़ा , medium करने के लिय कहाँ जाना पड़ता है ?
95.स्टार्ट मेनू खोलने के लिय शॉर्टकट key
96.किसी भी खुले डॉक्यूमेंट को क्लोज करने के लिए शॉर्टकट क्या है ?
97.विंडो स्क्रीन zoom करने के लिए शॉर्टकट keys ?
98. cmd से फोल्डर रीनेम करने के लिए |
99.cmd से फाइल बनाने के लिए क्या लिखना पड़ता है ?
A) Rmdir B) Copy Con
C) Dir E) Md
100. Adca full form लिखिए |
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
yes
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.