Basic Keyboard Shortcut Keys
- Alt + E: Current Program में Edit के Option को Open कर सकते है।
- Alt + F: Current Program में File Menu को Open कर सकते है।
- Alt + F4: किसी Program या Window को बंद कर सकते है।
- Alt + Enter: Properties देखने के लिए इस्तेमाल करते है।
- Alt + Tab: Open program में Switch करने के लिए इस्तेमाल करते है।
- Alt + Shift + Tab: Previous program में switch करना
- Alt + Print Screen: Current program का screenshot ले सकते है।
Function Shortcut Keys
- F1: किसी भी Program या Software की Help and Support Center को Open कर सकते है।
- F2: Selected File को Rename कर सकते है।
- F3: Computer में या Internet browser पर F3 प्रेस करेंगे। तो Search Bar ओपन होगा।
- F4: ये Function key को हम अगर Alt + F4 करके दबाएंगे। तो कोई भी Program या Software बंद हो जाएगा। और अगर Desktop पर दबाएंगे तो कंप्यूटर Shut Down का ऑप्शन आएगा।
- F5: Desktop को Refresh कर सकते है। और अगर हमारा कोई Browser में वेबसाइट ओपन है तो हम उसे Reload कर पाएंगे।
- F6: Internet browser में कोई वेबसाइट Open है तो उसके Address bar/URL में हम डायरेक्ट जा सकते है।
- F7: Ms Word में Spell and Grammar check के ऑप्शन को इस्तेमाल में ले सकते है।
- F8: Computer/Laptop में Windows Install करते समय इसी Key का इस्तेमाल किया जाता है।
- F9: Microsoft Word में Document को Refresh कर सकते है। इस Key की मदद से।
- F10: सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम के मेनू को सेलेक्ट कर सकते है।
- F11: किसी भी Software, Browser या Application को Full Screen Mode में चला सकते है।
- F12: Ms Word में इसे प्रेस करने से Save का ऑप्शन आता है।
Microsoft Word Shortcut Keys
- Ctrl+A – पूरे पेज को एक साथ सलैक्ट करने के लिये
- Ctrl+B – टेक्स्ट बोल्ड करने के लिये
- Ctrl+C – टेक्स्ट कॉपी करने के लिये
- Ctrl+D – डिफाल्ट फान्ट सेंटिग बदलने के लिये
- Ctrl+E – टेक्स्ट को सेंटर करने के लिये
- Ctrl+F – फाइंड करने के लिये
- Ctrl+G – सीधे किसी पेज या लाइन पर पहुॅचने के लिये
- Ctrl+H – किसी शब्द को रिप्लेस करने के लिये
- Ctrl+I – टेक्स्ट इटैलिक करने के लिये
- Ctrl+J – पैराग्राफ को जस्टीफाई करने के लिये
- Ctrl+K- पेज पर हाईपरलिंक लगाने के लिये
- Ctrl+L – अलाइन टेक्स्ट लेफ्ट करने के लिये
- Ctrl+M – इंडेंट बढाने के लिये
- Ctrl+N – नई फाइल बनाने के लिये
- Ctrl+O – फाइल ओपन करने के लिये
- Ctrl+P – प्रिंट निकालने के लिये
- Ctrl+Q – इंडेंट समाप्त करने के लिये
- Ctrl+R – अलाइन टेक्स्ट राइट करने के लिये
- Ctrl+S – फाइल सेव करने के लिये
- Ctrl+T – पेज पर हैंडिग इंडेंट बढाने के लिये
- Ctrl+U – अण्डरलाइन के लिये
- Ctrl+V – टेक्स्ट पेज करने के लिये
- Ctrl+W – फाइल क्लोज करने के लिये
- Ctrl+X – टेक्स्ट कट करनेे केे लिये
- Ctrl+Z – अंडू करने के लिये
- Ctrl+] – फान्ट साइज बढाने के लिये
- Ctrl+[- फान्ट साइज घटाने के लिये
Special Characters Shortcut Keys
- Shift + 1: Exclamation Mark ‘!’
- Shift + 2: At the rate ‘@’
- Shift + 3: Hashtag ‘#’
- Shift + 4: Dollar ‘$’
- Shift + 5: Percentage ‘%’
- Shift + 6: Caret ‘^’
- Shift + 7: Ampersand ‘&’
- Shift + 8: Asterisk ‘*’
- Shift + 9: Left Parenthesis ‘(‘
- Shift + 0: Right Parenthesis ‘)’
New Computer Gyan Important Shortcut Keys part 1
आधुनिक Computer का पिता चार्ल्स बैवेज को कहते हैं ।
Calculator का आविष्कार पास्कल ने किया था ।
Computer एक Electronic Machine है । इसका हिंदी नाम संगणक है
सबसे बडा Computer Network Internet है ।
भारत मे निर्मित पहला Computer सिद्धार्थ था
भारत का प्रथम Computer बैंगलूर के प्रधान डाक घर मे लगाया गया
Internet का प्रथम प्रयोग अमेरिका के रक्षा अनुसंधान मे हुआ
Computer मे प्रयुक्त होने वाला IC Chip सिलिकान का बना होता है
भारत का सिलिकान वैली बैंगलोर को कहते हैं ।
Computerका मस्तिष्क C.P.U को कहते हैं ।
Computerअपने परिणाम को भविष्य हेतु Memory मे सुरक्षित रखता है ।
IC का पूर्ण रूप Integrated Surcit होता है ।
IBM का पूर्ण रूप International Business Machine है ।
WWW का पूर्ण रूप World Wide Web है ।
LAN का पूर्ण रूप Local Area Network है ।
WAN का पूर्ण रूप Wide Area Network है ।
RAM का पूर्ण रूप Random Access Memory है ।
ROM का पूर्ण रूप Read Only Memory है ।
CD का पूर्ण रूप Compact Disc होता है ।
VDU का पूर्ण रूप Visual Display Unit है ।
HTML का पूर्ण रूप Hyper Text Markup Language है ।
HTTP का पूर्ण रूप Hyper Text Transfer Protocol है ।
ALU का पूर्ण रूप Arithmetic Logical Unit है ।
CPU का पूर्ण रूप Central Processing Unit है ।
New Computer Gyan Important Shortcut Keys part 2
Computer को बंद करने की प्रक्रिया को Shut Down तथा चालू करने
की प्रक्रिया को Boot UP कहते है ।
Monitor का अन्य नाम VDU है ।
Standard Keyboard मे 101 बटन तथा 12 Function Keys होती हैं ।
चुम्बकीय डिस्क पर आयरन आक्साइड की परत होती है ।
Binary Numbers प्रणाली मे 0 तथा 1 का प्रयोग होता है ।
Fluffy Disc की Size 3.25” तथा 5.25” होती है ।
Computer Network से सम्पर्क जोडने की प्रक्रिया को ‘Log in’ तथा
सम्पर्क तोडने को ‘Log Out’ कहते हैं ।
Operating System मे RAM का प्रयोग किया जाता है ।
Computer मे Programs की सूची को Menu कहते हैं ।
Modem Telephone Line पर काम करता है ।
Computer के डम्प होने का कारण Virus होता है ।
Computer Virus एक Descriptive Program होता है ।
Computer का भौतिक बनावट Hardware कहलाता है ।
Hard Disc की गति RPM. मे मापी जाती है ।
IBM (International Business Machine) एक Computer Company है ।
Computer का मुख्य पृष्ट Desktop कहलाता है ।
Computer के क्षेत्र मे महान क्रांति 1960 ई. मे आयी ।
DOS और WINDOWS एक प्रकार के Operating System हैं ।
Mouse, Keyboard, Joystick, Scanner & Pen light Input Device के उदाहरण हैं ।
Printer, Speaker & Monitor Output Device हैं ।
Internet पर भेजा जाने वाला संदेश E-Mail कहलाता है ।
उच्चस्तरीय भाषा से मशीनी भाषा मे रूपांतरण Source Program द्वारा होता है ।
English के समान उच्चस्तरीय भाषा कोबोल है ।
प्रोग्राम हेतु विकसित प्रथम भाषा फोरट्रान है ।
उच्चस्तरीय भाषा का अनुवाद निम्न स्तरीय भाषा मे कम्पाइलर करता है
उच्चस्तरीय भाषा का विकास IBM ने किया ।
फोरट्रान,कोबोल, बेसिक, अल्गोल, पास्कल आदि उच्चस्तरीय भाषाएं हैं|
मदर बोर्ड एक सर्किट बोर्ड है, इसमे सी.पी.यू. जोडे जाते हैं ।
हार्ड डिस्क मे कम्प्यूटर प्रोग्रामों को स्टोर किया जाता है
Computer तीन प्रकार के होते हैं- Digital, Analogy & Hybrid
असेम्बलर ,असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा मे बदलता है ।
8 बिट = * 1 बाइट
1024 बाइट =* 1 किलो बाइट
1024 किलो बाइट =* 1 MB
1024 MB =* 1 GB