Ccc Mcq Test
1. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं?
(A) वॉन न्यूमेन
(B) जेएस किल्बी
(C) चार्ल्स बेबेज
(D) इनमे से कोई नहीं
- कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है?
(A) गणना करने वाला
(B) संगणक
(C) हिसाब करने वाला
(D) परिगणक
- कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 5 दिसंबर
(B) 14 दिसंबर
(C) 22 दिसंबर
(D) 2 दिसंबर
- निम्न में कौन सी इनपुट इकाई है?
(A) माऊस
(B) कीबोर्ड
(C) स्कैनर
(D) इनमें से सभी
- 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट (Byte) के बराबर होता है?
(A) 1024 बाइट
(B) 1024 मेगाबाइट
(C) 1024 गीगाबाइट
(D) इनमें से कोई नहीं
- कम्प्प्यूटरो में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनी होती हैं?
(A) क्रोमियम से
(B) आयरन ऑक्साइड से
(C) सिल्वर से
(D) सिलिकॉन से
COMPUTER PDF NOTE FREE DOWNLOAD
- CPU मेंकंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होता हैं?
(A) इनपुट यूनिट
(B) आउट्पुट यूनिट
(C) ऐरथमेटिक लॉजिक यूनिट
(D) इसमे से कोई नहीं
- Intel कंपनी द्वारा बनाया गया पहला माइक्रोप्रोसेसर कौन सा था?
(A) 4004
(B) 8080
(C) 8088
(D) 80286
- निम्न में से किस समूह में केवल आउट्पुट डिवाइसेस हैं?
(A) माउस, कीबोर्ड, स्कैनर
(B) मानिटर, माउस, प्रोजेक्टर
(C) मानिटर, प्रोजेक्टर, स्पीकर
(D) प्रोजेक्टर, माउस, कीबोर्ड
- ऑपरेटिंग सिस्टम किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?
(A)अप्लीकेशन
(B) वर्डप्रोसेसर
(C) कम्यूनिकेशन
(D) सिस्टम
- गणना औरतुलना करने के लिए कंप्यूटर के किस भाग का उपयोग किया जाता है?
(A) कंट्रोल यूनिट
(B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
(C) इनपुट यूनिट
(D) मेमोरी यूनिट
- प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर उपयोग करते थे?
(A) वैक्युम ट्यूब
(B) माइक्रोप्रोसेसर
(C) आई सी
(D) ट्रैन्ज़िस्टर
COMPUTER PDF NOTE FREE DOWNLOAD
- कंप्यूटर के बंद हो जाने पर किसका डाटा डिलीट हो जाता है?
(A) पेन ड्राइव
(B) रोम
(C) रैम
(D) हार्डडिस्क
- बाइनरी भाषा में संख्या 7 को लिखा जाता है?
(A) 011
(B) 101
(C) 100
(D) 111
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.