Html का पूरा नाम Hyper Text Markup Language है। यह एक प्रोग्रामिंग लैगवेज है। जि समें वेब पेजों को बनाने और दिखाने के लिए विभिन्न टैग्स का प्रयोग किया जाता है। एचटीमल कोड को किसी भी टैक्सट एडिटर जैसे नोटपेड में लिखा जा सकता है। इसमें लिखे गए कोड का आउटपूट देखने के लिए ब्राउजर का प्रयोग किया जाता है। इंटरनेट एक्सप्लोरर, नेटस्केप नेविगेटर, ओपेरा या फायरफॉक्स, मॉजिला आदि ब्राउजर (सॉफटवेयर) है। इनमें सर्वाधिक प्रयोग में आने वाला ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर है। विंडोज में इसे अलग से इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
एचटीमल के माध्यम से हम विभिन्न प्रकार के डॉक्यमेंटस को आपस में जोड सकते है। तथा विभिन्न इमेज भी इंसर्ट कर सकते है। इस प्रकार एक ही पेज पर विभिन्न मल्टीमीडिया अवयवो को प्रस्तुत किया जा सकता है।
उदाहरण के लिए यदि किसी कंपनी का वेबसाइट एड्रेस http://www.companyname.com है तो इसका आशय यह है कि यह वर्ल्ड वेब का हिस्सा है तथा एचटीटीपी प्रोटोकॉल का प्रयोग किया जा रहा है। अंत में.com यह बताता है कि यह वेबसाइट व्यावसायिक प्रयोग हेतू है। यह संपूर्ण वेबसाइट एड्रेस URL कहलाता है।
HTTP = Hyper Text Transfer Protocol
URL = Uniform resource Locator (वेबसाइट का एड्रेस)
WWW = World Wide Web
एलीमेंटः-एलीमेंट वेब पेज पर सूचनाओं के प्रदर्शित होने के तरीके को दर्शाता है। हैडिंग, पैराग्राफ, हाइपरलिंक, लिस्ट, आदि एलीमेंट के कुछ उदाहरण है। एचटीएमएल में निम्न अवयव होते है- ओपनिंग टैग (opening tag)
एट्रीब्युट्स (Attributes)
कुछ सूचना अथवा जानकारी
क्लोजिंग टैग (Closing tag) उदाहरण
this is a demo.
टैग (Tag):- वेब पेज पर विभिन्न प्रकार के अवयवयो जैसे टेबल, लिस्ट, इमेज आदि को प्रदिर्शत करने के लिए टैग का प्रयोग किया जाता है। किसी टैग को से प्रारंभ तथा > से समाप्त किया जाता है। ये टैग मुख्यत दो प्रकार के होते है- पेयर्ड (Paired) तथा सिंगुलर टैग (singular)। पेयर्ड टेग में ओपनिंग तथा क्लोजिंग दोनो ही टैग्स होते है जैसे ….. जबकि सिंगुलर टैग क्लोजिंग टैग नहीं होता है जैसे
। उदाहरण
this is a demo.
एट्रीब्यूट (Attributes):- इनका प्रयोग किसी टैग की विभिन्न प्रोपर्टीज को निर्धारित करने के लिए किया जाता है। उदाहरण के लिए
टैग के Align एट्रीब्यूट का प्रयोग करके पैराग्राफ का अलाइनमेंट Left, right or Center सेट किया जा सकता है। इसी प्रकार टेग के bgcolor एट्रीब्यूट का प्रयोग करके ब्राउजर की बॉडी का बैकग्राउड कलर सेट किया जा सकता है।
Dedicated to excellence, BWER offers Iraq’s industries durable, reliable weighbridge systems that streamline operations and ensure compliance with local and global standards.
BWER Company is committed to advancing Iraq’s industrial sector with premium weighbridge systems, tailored designs, and cutting-edge technology to meet the most demanding applications.