1. Home page
  2. COMPUTER HINDI AND ENGLISH EBOOK

What is computer

What is computer कंप्‍यूटर क्‍या है – Computer Kya Hai – ( What is computer )

444

कंप्‍यूटर क्‍या है – Computer Kya Hai – ( What is computer )

Pexels Deepu B Iyer 2857477

Computer एक इलेक्ट्रोनिक मशीन है जोकि मनुष्य द्वारा दिए गए निर्देशों व डेटा को Process करके उसका परिणाम हमें देता है कंप्यूटर डेटा को इनपुट के रूप में लेता है और उसको Process करके हमें आउटपुट परिणामो को दिखाता है ।

कम्प्यूटर की परिभाषा-(Definition of computer)

Computer शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के Computare शब्द से हुई है | आपको कही कही ये भी देखने को मिलेगा की “कंप्यूटर” शब्द की उत्पत्ति कंप्यूट से हुई है, मगर दोनों का हिंदी में मतलब गणना करना होता है |

  • कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रानिक मशीन है जो कि मनुष्य द्वारा दिये गए निर्देशों व डेटा को प्रोसेस  करके उसका परिणाम हमे देता है।
  • कम्प्यूटर डेटा को इनपुट के रूप लेता है और उसको विश्लेषित (process) कर आवश्यक परिणामों को आउटपुट के रूप देता है ।

कम्प्यूटर के कार्य है –( The functions of computer are –)

  • Data को इनपुट के रूप में स्वीकार (Accept) करना |
  • Data को दिए गए निर्देशों के अनुरूप विश्लेषित (process) कर सूचना में बदलना |
  • Data और सूचना को भविष्य में उपयोग के लिए स्टोर (Store) करना |
  • सूचना का विश्लेषित (process) कर आवश्यक परिणामों को आउटपुट के रूप में देना है।
  • कंप्यूटर का हिंदी अर्थ- Hindi meaning of computer
  • कंप्यूटर का हिंदी अर्थ “संगणक” होता है।
  • कम्प्यूटर के जनक कौन है ?– Who is the father of computer?

कम्प्यूटर के जनक चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) है | Computer का आविष्कार Charles Babbage  ने किया था  इन्होने 1822 में पहला मैकेनिकल कंप्यूटर बनाया था जिसके आधार पर आज के सभी Computer काम कर रहे है | चार्ल्स  बैबेज को आधुनिक Computer का पिता (Father) कहा जाता है।कंप्यूटर का फुल फॉर्म |-(Full form of computer)

Computer का Full Form- Common Operating Machine Particularly Used For Technological Education  Research है |

कंप्यूटर का फुल फॉर्म हिंदी में – Full form of computer in Hindi

  • सी – आम तौर पर
  • ओ – संचालित
  • एम – मशीन
  • पी- विशेष रूप से
  • यू- प्रयुक्त
  • टी – तकनीकी
  • ई – शैक्षणिक
  • आर – अनुसंधान

कंप्यूटर का कार्य

  • Data Collection
  • Data Storage
  • Data Processing
  • Data Output

डाटा – DATA

डाटा के दो भाग है

  1. संख्यात्मक डाटा
  2. चिन्हात्मक

संख्यात्मक डाटा – Numerical Data

  • संख्यात्मक डाटा है जैसे – 0, 1, 2… , 9 तक के अंक आयु, वेतन, प्राप्तांक, अनुक्रमांक आदि |

चिन्हात्मक डाटा – Alphanumeric Data

  • इनमे अक्षरो, अंको और चिन्हों का प्रयोग किया जाता है जैसे- नाम,पता कोड इत्यादि|

सूचना -Information

  • जब कई डाटा को एक साथ इस प्रकार व्यवस्थित करक रखा जाए, जिससे एक उपयोगी परिणाम अथवा जानकारी प्राप्त हो सके तो इस व्यवस्थित डाटा समूह को ही सूचना कहा जाता है। डाटा को संसाधित करने में हमे सूचना प्राप्त होती है।

कंप्यूटर की विशेषताएं

गति – Speed

  • कम्प्यूटर की गणना क्षमता आम मनुष्य के गणना करने की क्षमता से कई गुना तेज़ होती है। कम्प्यूटर की गति को MIPS (Millions of Instructions Per (Second) में मापा जाता है। कम्प्यूटर एक सेकेण्ड में लाखों गणनाएं कर सकता है। कम्प्यूटर प्रोसेसर के स्पीड को हर्ट्ज़ (Hz) में मापते है |

शुद्धता (Accuracy)

  • कम्प्यूटर की गणनाओं के परिणाम त्रुटिहीन होते हैं एवं परिणाम शुद्ध होते है। कम्प्यूटर GIGO के सिद्धांथ पर कार्य करता है अर्थात् अगर इनपुट शुद्ध है तो परिणाम भी शुद्ध ही होगा।

संचय एवं पुन: प्राप्ति (Storage and Retrieval)

  • कम्प्यूटर में विशाल भंडारण की व्यवस्था होती है जिसमें हम सूचना, डाटा एवं निर्देशों का संग्रहण कर सकते है। और आवश्यकता पड़ने पर निर्देश (Command) देकर इन सूचनाओं को पुनः प्राप्त (Access) किया जा सकता है।

विश्वसनीयता – (Reliability)

  • कम्प्यूटर हमेशा शुद्ध परिणाम देते है, जो विश्वसनीय होते है और परिणामों में सदैव एकरूपता रहती है। उचित रख-रखाव से कम्प्यूटर लम्बे समय तक अबाधित रूप से कार्य करते रहते है |

बहुउपयोगिता- (Versatility)

  • कम्प्यूटर से हम हर तरह के कार्य कर सकते हैं, जैसे-कि टाइपिंग, प्रिंटिंग, डिजाइनिंग, एकाउंटिंग, नक्शा बनाना, मनोरंजन इत्यादि ।

कर्मठता एवं कार्यकुशलता – (diligence and efficiency)

  • कम्प्यूटर बिना थेक, रूके लगातार लम्बे समय तक उसी गति एवं उसी शुद्धता के साथ विश्वनीयता तरीके से कार्य करते रहते हैं। कम्प्यूटर की कार्यकुशलता मनुष्यों की तुलना में कहीं अधिक होती है।

कंप्यूटर के प्रकार (type of computer)

1. Microcomputer 

  • सन् 1970 में Microcomputer का विकास हुआ था Microcomputer Size में छोटे होते है और Microcomputer  को डेस्क पर या ब्रीफकेस में भी रख सकते है | इन छोटे  Computer को Microcomputer  कहते है इन छोटे Computer का इस्तेमाल Personal कामो के लिए भी किया जाता है इस लिए इसे Personal Computer या व्यक्तिगत कंप्यूटर यानि PC भी कहा जाता है |
  • Microcomputer का इस्तेमाल बड़े Business में word processing और Filing System के लिए किया जाता है | और छोटे Business में Accounting के लिए किया जाता है | और साथ ही साथ इसका इस्तेमाल मनोरंजन के लिए भी किया जाता है | हमलोग जो भी  Computer इस्तेमाल करते है | चाहे वो Computer हो या Laptop हो वो Personal Computer होता है |

2. Minicomputer

  • Minicomputer  आकर में Microcomputer से बड़ा और Mainframe computer से छोटा होता है | Minicomputer में एक से ज्यादा C.P.U. होते है  Mini computer की Speed Mainframe computer से कम और Micro computer  से अधिक होती है | Minicomputer  पर एक ही समय पर एक से ज्यादा लोग काम कर सकते है |
  • Minicomputer का यूज़ बड़ी – बड़ी कंपनियों में जैसे – यातायात में यात्रियों के आरक्षणके लिए , सरकारी ऑफिस में , बैंको में Banking कार्यो के लिए किया जाता है | Digital Equipment corporation (DEC) ने 1965 में PDP-8 सबसे पहला Minicomputer बनाया था |

3. Workstation Computer

  • Workstation भी एक Computer है जोकि engineering application , desktop publishing, software development आदि के लिए यूज़ किया जाता है | Workstation computer एक Single User Computer होते है |

4. Mainframe Computer

  • मेनफ़्रेम कंप्यूटर की Processing Power minicomputer से ज्यादा होती है और ये Computer size में बड़े होते है | mainframe computer में ज्यादा मात्रा में Data को Fast speed से process करने की capability ज्यादा होती है |
  • इसलिए बड़ी – बड़ी company में Bank में , सरकारी विभागों में  mainframe computer का इस्तेमाल central computer के रूप में किया जाता है  इस Computer पर हजारो लोग एक साथ अलग – अलग काम कर सकते है | मेनफ़्रेम कंप्यूटर को एक micro computer या network  से जोड़ा जा सकता है |

5. Supercomputer

  • सुपर कंप्यूटर एक special computer है जोकि general purpose computer की तुलना में बहुत high level की calculation computing perform कर सकता है किसी भी समय में सभी available computer system की तुलना में सबसे तेज और powerful होता है उसे ही supercomputer कहा जाता है |
  • Starting में सुपरकंप्यूटर को scientist और engineering applications जिनमे बहोत ज्यादा database और high level computation की जरूरत होती थी वहा पर काम में लाया जाता था |

कम्प्यूटर की पीढ़ीयाँ

कम्प्यूटर में हुए मुख्य परिवर्तन के आधार पर निम्नलिखित पाँच पीढ़ियों में बाँटते हैं।

कम्प्यूटर की पीढ़ियाँ की सूची – Computer Generations List

प्रथम पीढ़ी (First Generation)1946-1956
द्वितीय पीढी (Second Generation) 1956-1964
तीसरी पीढी (Third Generation)1965-1971
चौथी पीढ़ी (Fourth Generation)1971-1985
पांचवीं पीढी (Fifth Generation)1985 – अब तक
  • इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या है? 
  • अब हम आपको बताते है इनपुट डिवाइस और आउटपुट डिवाइस क्या होता है और कौन – कौन से डिवाइस इनपुट डिवाइस और आउटपुट डिवाइस है |
  • इनपुट डिवाइस क्या है?
  • Input Devices वो Devices होती है जिसके जरिए Computer को Data Provide किया जाता है | कोई Information दी जाती है |
  • आउटपुट डिवाइस क्या है?
  • Output Devices को वो Devices होती है जिसके जरिए Computer से Information या कोई Data लिया जाता है |
  • इनपुट डिवाइस सूची – Input Devices List
  • 1. Keyboard – (कीबोर्ड)
Pexels Rdne Stock Project 7580982
  • Input Device में सबसे पहले Keyboard आता है  Keyboard सबसे Common और सबसे Popular input Device है | जो कि Data को Computer में input करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है | जैसे – Alphanumeric Data (अक्षर , संख्याएँ और चिन्हों को )  |
  • 2. Mouse (माउस)
Pexels Talha Irshad 5241055 1
  • Mouse एक Most Popular Pointing Device है | ये एक पेमस कर्सर Control Device है | इसमे दो Button होते है एक Left Side में और एक Right Side में और बीच में एक Wireless होता है | जोकि
  • Screen पर कर्सर की पोजीसन को Control करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है | माउस एक इनपुट डिवाइस है |
  • जिसका इस्तेमाल लगभग सभी Computer और Laptop में किया जाता है | Computer में Mouse को अलग से लगाना होता है और Laptop में Mouse पहले से ही लगा होता है लेकिन आप अलग से भी Mouse को Laptop में लगा सकते है |
  • 3. Joystick (जॉयस्टिक)
Pexels Dids 1367000

Ms Paint full Note In hindi

  • Joystick भी एक Pointing Device है | जोकि Cursor की Position  को monitor की Screen पर move करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है | Joystick का इस्तेमाल Game खेलने के लिए किया जाता है | Joystick एक Input Device है |
  • 4. Scanner (स्कैनर)
Print 159336 1920
  • Scanner भी एक Input Device है | यह एक Photocopy मशीन की तरह से काम करता है | Scanner से Images को Capture करता है  और यूज़ Digital form  में Convert करके Disk में Store कर देता है | इसके बाद उन images को Edit या Print किया जा सकता है |
  • 5. Microphone (माइक्रोफोन)
Mic 1867121 1280
  • Microphone एक Input Device है | जोकि Sound को Store करता है |
  • 6. Magnetic ink character recognition (MICR)
  • MICR भी एक Input Device है जोकि ज्यादातर Bank में इस्तेमाल की जाती है | चेक पे जो Number लिखे हुए होते है | उन्हें Read करने के यही MICR मशीन इस्तेमाल किया जाता है |
  • 7. Optical character recognition (OCR)
  • OCR Printing Text को Read करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है | एक पेपर पे जो भी Text या Character लिखे हुए होते है OCR Machine Language में Convert कर देता है और यूज़ System Memory में Save कर देता है | OCR भी एक इनपुट डिवाइस है |
  • 8. Light Pen
Tablet 791050 1280
  • लाइट पेन एक परकार का  input device है यह mouse की तरह कार्य करता है | इसका प्रयोग direct computer screen पर कुछ भी लिखने या चिन्ह बनाने के लिए इस्तेमाल  किया जाता है
  • 9. Web Cam
Robot 2094539 1280
  • वेबकैम का यूज़ Internet पर Photo दिखाने तथा Photo लेने के लिए करते है इसका यूज हम इंटरनेट की मदद से दूर बैठे आदमी का फोटो ले सकते हैं लेकिन दूसरे व्यक्ति के पास भी Webcam होना चाहिए यह एक प्रकार का Digital Camera है |
  • 10. Bar Code Reader
Bar Code Scanner 155766 1280
  • Bar Code Reader की मदद से हम Bar Code को Scan कर सकते हैं Bar Code सामानों के ऊपर सफेद और काली लाइन में बना होता है Bar Code Reader की मदद से हम Bar Code को स्कैन करके डिजिटली रूम में कंप्यूटर में Data भेज देते हैं आजकल लगभग सभी जगहों पर Bar Code का इस्तेमाल किया जाता है जैसे पुस्तकालय, बैंक , पोस्ट , ऑफिस और सुपर मार्केट में |
  • 11 .Touch Screen
Internet 3563638 1280
  • यह एक इनपुट डिवाइस है जब हम स्क्रीन पर कहीं पर टच करते हैं तो यह पता लगा लेता है कि हमने इसे कहां पर टच किया है इसका यूज बैंकों में एटीएम तथा सार्वजनिक सूचना केंद्रों में स्क्रीन पर उपलब्ध विकल्पों का चुनने के लिए किया जाता है |
  • 12. Digital Camera
Digital Camera 33879 1280
  • डिजिटल कैमरा की मदद से आप फोटो को कैप्चर कर सकते हैं और वीडियो भी शूट कर सकते हैं |

आउटपुट डिवाइस सूची – Output Devices List

1. Monitor (मॉनिटर)

Computer 158675 1280

Output Devices में सबसे पहले Monitor आता है | Monitor को Visual Display Unit (V.D.U.) भी कहा जाता है | ये  Computer का सबसे Main Output Device होता है | Computer में हम जो भी काम करते है | उसको ये Screen पे Show करता है | Monitor के जरिए हमे पता चलता रहता है कि हम Computer में क्या काम कर रहे है |

2. Printer (प्रिंटर)

Printer 159612 1280

Printer भी एक Output Device है | जोकि information को पेपर पर Print करने का काम करता है | जिस information को हम Monitor पर देख रहे है या जो हमने अपने Computer में information तैयार की है उसको हम Printer की मद्दत से एक Pager पे Print कर सकते है |

3. Speaker (स्पीकर)

Music 2923447 1280

Speaker भी एक Output Device है | क्योकि Computer स्पीकर के जरिए से हमें Sound का Output देता है |

मेमोरी क्या है?

Computer में तीन तरह की मेमोरी होती है Primary Memory, Secondary Memory और  Cache Memory  |

Primary Memory 

Primary Memory भी दो तरह की होती है Ram और Rom |

1. रैम क्या है – What is RAM

Memory 8141642 1280

RAM का full form “Random Access Memory” होता है। येकं प्यूटर ससस्टम को virtual space देता है RAM को हम Primary memory के नाम से भी जानते है | जब भी हम कं प्यूटर में current time में काम कर रहे होते हैं

RAM उस डाटा को Store करके रखता है। लेकिन RAM इस Data को तभी तक Store करके रखता है जब तक कि कंप्यूटर में power होता है या आप उस file को बंद नहीं करते है RAM दो प्रकार के होते है |

  • SRAM (Static RAM) – SRAM कंप्यूटर को काम करने के लिए लगातार electric power की जरुरत होती है Static memory एक volatile memory होती है क्योकि जब भी Power cut हो जाता है तो इसमे Store किया गया सारा Data ख़त्म हो जाता है |
  • DRAM (Dynamic RAM) – ये Static RAM का बिलकुल उल्टा होता है इसे हम DRAM के नाम से जानते है Dynamic RAM capacitor जो data को store करते है वो धीरे – धीरे power को discharge करके रहते है अगर energy खत्म हो जाती है तो data भी खत्म हो जाता है |

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Comments (1)

  1. Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *